PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा शहर के तेलीवाड़ा मोहल्ले की नाली में 2 दिन पहले मिले भ्रूण पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज मामले का खुलासा हो गया है। यह वारदात अविवाहित युवती ने प्री-मेच्योर डिलीवरी होने पर सही तरीके से निस्तारण के दौरान मामला जगजाहिर होने के भय से की थी। मामले में पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है।
सीआई बुद्धाराम बिश्नोई ने बताया कि 15 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि कंधारवाडी मस्जिद के पास नवजात नाली में पड़ा है। टीम पहुंची तो यहां सड़क किनारे कंधारवाड़ी निवासी प्रीतम तेली के मकान के पास नाली के अन्दर काले कपड़े में लिपटा भ्रूण मिला। मौका कार्रवाई के बाद करीब 5 माह के भ्रूण को महात्मा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। इस संबंध में केस दर्ज कर तकीकात की गई तो मामला जन्म छिपाने की नियत से भ्रूण फेंकने का प्रतीत हुआ।
किराएदार युवती को डिटेन कर पूछताछ की
इस पर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो जिस मकान की सीढ़ियों के नीचे नाली में भ्रूण मिला, उसी से निकलकर एक युवती सुबह भ्रूण फेंकती दिखी। इस पर मकान में बतौर किराएदार रह रही युवती को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने यह हरकत कबूल की। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई दल में प्रशिक्षु आईपीएस सुहासी जैन, कांस्टेबल अरविंद, तिलकसिंह, कालिका पेट्रोलिंग टीम की कांस्टेल गंगा भी शामिल रहे।
उदयपुर में हुआ प्रेम, फिर ब्रेकअप पर ठहर गया गर्भ
शुरुआती पूछताछ में दानपुर क्षेत्र की आरोपी युवती ने बताया कि वह यहां कमरा किराए लेकर पढ़ रही है। कुछ माह पूर्व वह परीक्षा देने उदयपुर गई तो वहां एक युवक से संपर्क के बाद प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। युवक बांसवाड़ा भी आया और साथ भी रहा। बाद में पता चला कि वह शराबी है। इस पर उसने ब्रेकअप कर दिया।

