PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-शहर के मंदारेश्वर क्षेत्र में स्थित जिला जेल में कैद एक महिला बंदी ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। जेलर बाबूलाल ने बताया कि महिला कैदी पिछले 6 माह से जेल में कैद है। जब उसे प्रसव पीड़ा हुई तो जेल प्रशासन ने पुलिस कर्मियों के साथ महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसने बच्चे को जन्म दिया।
कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ने बताया- महिला कैदी इस साल अप्रैल माह से जेल में कैद है। वो हत्या के मामले में जेल में आई थी। जिसके ऊपर प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही साढ़े तीन साल के बच्चे की हत्या का आरोप है।
मामले में महिला के पति ने ही दानपुर थाने में 1 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसकी पत्नी उसके बेटे को लेकर 3 माह पहले से उमरिपाड़ा निवासी अजय उर्फ हरीश के साथ चली गई थी। इसके बाद अजय और उसके परिजनों को कई बार कहा कि वो पत्नी को सुपुर्द कर दे, लेकिन नहीं किया। इसके बाद 1 अप्रैल को शाम को 4 बजे प्रार्थी के पास उसके साले का कॉल आया।
कॉल पर साले ने बताया कि बहन घर आई है और अजय को भी घर बुलाया है। इसके बाद प्रार्थी अपने कुछ परिचित लोगों को लेकर ससुराल गया। जहां जाकर देखा तो पत्नी और उसका प्रेमी अजय तो मौके पर थे लेकिन बेटा कही दिखाई नहीं दिया। जब प्रार्थी ने पत्नी को बेटे के बारे में पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर प्रार्थी ने बेटे के साथ कोई अनहोनी घटना होने की शंका पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में बेटे की हत्या पर प्रार्थी की पत्नी और उसके प्रेमी अजय को गिरफ्तार कर जेल में कैद किया था।