PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा शहर के राजतालाब थाना पुलिस ने मंगलवार रात को नाकाबंदी में एक कार से 40 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस ने परतापुर निवासी विमल जैन और उनके ड्राइवर गढ़ी के सेमलिया निवासी पवन कटारा को डिटेन किया है। रुपए हवाला के होने की आशंका है। वहीं पुलिस डूंगरपुर में उपचुनाव से इसका किसी प्रकार का कोई कनेक्शन है या नहीं, इसकी भी जांच कर रही है।
दरअसल विमल जैन की परतापुर में सैनेटरी की दुकान है। इतनी बड़ी मात्रा में रुपए की बरामदगी पर विमल कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए हैं। थानाधिकारी रामरूप मीणा ने बताया कि खबर मिली थी कि एक कार हवाला के रुपए लेकर बांसवाड़ा शहर से डूंगरपुर रोड की तरफ जा रही है। इस पर तत्काल नाकाबंदी की। इसी दौरान इनकी कार रोककर डिग्गी की तलाश ली। जिसमें एक गत्ते में कार्टून मिला। जिसे खोलकर देखा तो नकदी बरामद हुई। जिसकी गिनती करने पर 40 रुपए मिले। फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रहे हैं कि यह रुपए कहां से लाए और किन्हें देने जा रहे थे? इनके और भी कोई संपर्क में है या नहीं। इन तमाम पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं।
हवाला के रुपए होने की आशंका वागड़ से बड़ी संख्या में लोग कुवैत, दुबई-कतर में कारोबार-नौकरी कर रहे हैं। दीपावली पर हवाले के जरिए लाखों रुपए अपने परिवार के लिए भेजते हैं। इन रुपयों को परिवार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हवाला एजेंटों की होती है। एसे में बरामद रुपए हवाला कारोबार से जुड़े होने की आशंका है। डिप्टी गोपीचंद मीणा ने बताया कि रुपए गढ़ी लेकर जा रहे थे, लेकिन टीम यह भी जांच कर रही है कि ये रुपए इसके बाद किन तक पहुंचाए जाने थे।