PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा संभाग के जनजाति क्षेत्र में एक स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक स्कूली स्टूडेंट्स 15 अगस्त के समारोह में प्रस्तुति देते हुए भील प्रदेश की मांग उठा रहा है। जय जोहार का नारा लगा रहा है। वहीं, बच्चे के पास खड़ा शिक्षक भी तालिया बजाता दिख रहा है।
बच्चा प्रस्तुति देते हुए कह रहा है कि जिन्होंने जय जोहार का विरोध किया वो जय जोहार भी बोलेगा। अभी तो ऐलान किया भील प्रदेश बनाएंगे, बेणेश्वर हाईकोर्ट और मानगढ़ राजधानी बनेगा। अंत में सभी लोग तालिया बजा रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन सहित पुलिस महकमा जांच में जुट गया है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किस जिले और स्कूल का है।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बताया कि स्कूल में बच्चे द्वारा भील प्रदेश की मांग करना गलत है। सरकारी कार्यक्रम में राज्य को तोड़ने की बात करना सही नहीं है। वीडियो को तीनों जिलों के कलेक्टर को भेज कर बात की गई है कि स्कूल का पता लगाकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करें।
वीडियो