PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-एक विवाहिता ने उसके पति के खिलाफ आईटी एक्ट और साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है। विवाहिता का आरोप है उसके पति ने फर्जी आईपीएस बन कर उसे ठग लिया। साथ ही लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है।
साइबर थाने के अनुसार 29 जुलाई को इस मामले में रातीतलाई निवासी अक्षत राज कोठारी के खिलाफ पीड़िता ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह सरकारी सेवा में 7 वर्ष से कार्यरत है। कुछ साल पहले फेसबुक के जरिए आरोपी अक्षत ने उसे एसएमएस किया और स्वयं को दिल्ली में बड़ा पुलिस अधिकारी बताया। जान पहचान होने के बाद स्वयं को भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी होने का यकीन दिलाया। प्यार में फंसाने के बाद उसे इंदौर लेकर गया। यहां आर्य समाज मंदिर में शादी की। इस दौरान उसके खाते से 19 लाख रुपए भी खर्च करा लिए। पीड़िता के आफिस की एक युवती से भी धोखाधड़ी की। इसकी शिकायत अलग से की गई थी। इसमें आरोपी भी गिरफ्तारी भी हुई। आरोपी इसी प्रकार झांसे में लेकर कई युवतियों के साथ ऐसा कर चुका है।
फोटो वीडियो के नाम पर मांगे 25 लाख
रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया आरोपी के पास पीड़िता के फोटो वीडियो हैं। इनको वायरल नहीं करने के लिए 25 लाख रुपए भी डिमांड भी की जा रही है। आरोपी के परिजनों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने अक्षत के साथ ही अनिल कोठारी पुत्र विक्रम कोठारी, मीनाक्षी कोठारी पत्नी अनिल कोठारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।