PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा- बांसवाड़ा पुलिस ने बागीदौरा विधायक जय कृष्ण पटेल की गाड़ी पर बीते दिनों हुए पथराव के आरोपियों की पहचान की ली है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। एसपी ने बताया 15 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे विधायक पटेल निजी वाहन में अपने गांव कानेला से कागलिया की ओर जा रहे थे। बीच रास्ते में बरजडिया पुल के मोड़ पर अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया। पथराव से गाड़ी के कांच टूट गए। कुछ पत्थर गाड़ी में सीट पर जाकर लगे।
विधायक की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी व थाने से भी मौके पर जाब्ता पहुंचा और मौका मुआयना किया। इससे पहले एक बाइक चालक छाजा निवासी भरत कनीपा पर भी पथराव हुआ, जिससे उसके हाथों में चोटें आई।
डीएसपी विनय चौधरी के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कैलाशचंद्र के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने गहन अनुसंधान के बाद विपुल पुत्र मगन बरजोड़, शंकर पुत्र हिम्मत बरजोड़ और सुनील पुत्र धनपाल बरजोड़ को नामजद किया। मंगलवार को मामले में विपुल बरजोड़ को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो शराब पीने की लत और शौक को पूरा करने लूट के इरादे से वाहनों पर पथराव करते थे। मामले में शंकर पुत्र हिम्मत बरजोड़ और सुनील पुत्र धनपाल बरजोड़ की पुलिस तलाश कर रही है।