PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-पत्नी से वीडियो कॉल के बाद टीचर पति ने सुसाइड कर लिया। पति ने सफेद रूमाल (गमछे) का फंदा बनाया और पंखे से लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया।
कालिंजरा थाना पुलिस के एएसआई लोकेंद्र सिंह ने बताया- बड़ोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत ग्रेड फर्स्ट टीचर अध्यापक विनोद (30) पिता रामस्वरूप मीणा निवासी उलीयाना सवाई माधोपुर फिलहाल बड़ोदिया में किराए से रहता था। शनिवार की रात करीब 10 बजे उसने अपने कमरे में पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
रविवार की सुबह भाई रामखिलाड़ी मीणा समेत अन्य परिजन आए। उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव सौंपने की कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया- मृतक अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। उसी दौरान वो सफेद रूमाल की रस्सी बनाकर पंखे पर लटक गया। आशंका है कि कॉल पर पत्नी के साथ कुछ विवाद हुआ है। भाई से मिली रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। साथ ही कॉल डिटेल निकालकर कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी में सामने आया कि मृतक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी और पत्नी फिलहाल अजमेर जिले में ग्रेड सेकेंड टीचर के पद पर पोस्टेड है। मृतक बडोदिया स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मार्च 2021 से कार्यरत था। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि मृतक का किसी से विवाद या अनबन जैसी कोई बात नहीं हुई।