PALI SIROHI ONLINE
बांसवाडा-बांसवाड़ा कृषि विभाग की टीम ओर से 3 अगस्त की रात को रतलाम मार्ग पर टोल नाके से पकड़े गए सरकारी सप्लाई के 600 यूरिया बैग के मामले में कोतवाली पुलिस ने चंदुजी का गढ़ा निवासी यूरिया डीलर रोहित कलाल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल देवीलाल मीणा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर राजेंद्र पुत्र फुलिया निनामा निवासी से कानाडोकी का पाडा,खलासी सोहन पुत्र धारजी डिंडोर निवासी डेरी अंबापुरा, डीलर रोहित पटेल पुत्र प्रभुलाल पटेल निवासी चंदुजी का गढ़ा, प्रभुलाल पुत्र गंगाराम पटेल निवासी चंदुजी का गढ़ा और राजेश अग्रवाल पुत्र श्यामलाल अग्रवाल निवासी बाजना रतलाम को यूरिया की तस्करी प्रमाणित होने पर गिरफ्तार किया है। बता दें, डीलर रोहित पटेल ने अपने गोदाम से यूरिया के बैग को ट्रक में भरवाया था। ट्रक को बाजना रतलाम के लिए ले जाते समय टोल नाका के पास से कृषि विभाग ने पकड़ा था। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*