PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बागीदौरा पंचायत समिति क्षेत्र के हमीरपुरा बड़ा गांव में बिना निर्माण कार्य करवाए लाखों रुपए का भुगतान होने का मामला सामने आया है। बीडीओ की रिपोर्ट पर कलिंजरा पुलिस ने सरपंच और तत्कालीन दो ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2021 और 2022 में पंचायत भवन की चारदीवारी, सामुदायिक भवन और सडक निर्माण के कार्यों पर सरपंच, सचिव ने 11 लाख 28 हजार रुपए का भुगतान किया, लेकिन तीनों मौकों पर कोई काम नहीं कराया।
इसके अलावा पंचायत से 39 विकास कार्यों पर सक्षम तकनीकी अधिकारी से मूल्यांकन कराए बगैर पंचायत के रेकॉर्ड पर 95.83 लाख रुपए राशि खर्च बताकर अनियमितताएं की। इसकी पुष्टि विभागीय जांच दल ने करते हुए रिपोर्ट 8 अगस्त को रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें जांच दल को वीडीओ द्वारा वर्ष 2023-24 का रिकॉर्ड नहीं बताने और मौजूदा रेकॉर्ड से मनरेगा के अतिरिक्त सामान्य कार्यों पर 2020-21 से अब तक नियोजित श्रमिकों को भुगताने नहीं होने की अनियमितता भी पाई गई।
इसके बाद सीईओ ने आरोपी सरपंच राकेश रावत, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी नरेश चंद्र गर्ग और महेंद्र गरासिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। अनुपालना में इस संबंध में विभागीय जांच की 53 पृष्ठ की रिपोर्ट के साथ आग्रह पर पुलिस ने तीनों को धोखाधड़ी कर सरकारी संपत्ति का बेईमानी से दुरुपयोग करने सहित अन्य धाराओं में
नामजद किया। जांच एसआई गोपाल सिंह को सौंपी गई है।