PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा में प्रशासन की बेरुखी का मामला सामने आया है। भारी बारिश के बीच बेटों ने तिरपाल से ढक कर अपनी मां का अंतिम संस्कार किया। बरसात में लकड़ियां गीली हो गई तो पेट्रोल, डीजल और टायर से शव को जलाया गया। सुबह करीब 11 बजे पहुंचे परिजनों ने शाम करीब 3 बजे वापसी की।
मामला जिले के घाटोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत इसरवाला गांव का है। गांव में करीब 2500 लोगों की आबादी है। लेकिन पक्का श्मशान नहीं होने से बारिश में दाह संस्कार करना एक चुनौती बन गया है।
दरअसल, गांव में शुक्रवार को गंगा देवी (85) की सामान्य मौत हो गई। इसके बाद चार बेटे कचरू, फुलजी, हालिया और लाला चरपोटा समेत अन्य परिजन महिला के शव को लेकर श्मशान पहुंचे। लेकिन वहां टीन शेड नहीं होने पर खुले में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की गई। महिला को बड़े बेटे कचरू ने मुखाग्नि दी।
पेट्रोल, डीजल और टायर से जलाया
ग्रामीण धुलजी चरपोटा ने बताया- शव को लकड़ियों पर रखने के बाद बारिश शुरू हुई। इसके बाद शव पर रखी साड़ियों से उसे ढकने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटों से साड़िया जल गई। फिर लंबा तिरपाल मंगवाया और चारों कोनों को लकड़ी से बांध कर शव को ढकने का प्रयास किया। इस दौरान बेटों समेत अन्य परिजनों ने भी तिरपाल को पकड़े रखा, जिससे वह उड़ नहीं जाए। करीब 4 घंटे तक पेट्रोल, डीजल और टायर से पूरे शव को जलाया। हम 11 बजे शव लेकर गए थे और करीब 3 बजे वापसी की। ग्रामीणों के अनुसार- निधन के बाद उसी दिन अंतिम संस्कार करना जरूरी माना जाता है। गांव में भी तक टीन-शेड से ढके श्मशान घाट का अभाव है, जिसके कारण परिजन और ग्रामीण तेज बारिश में खुले में दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे थे।
जमीन आवंटित, स्वीकृति का इंतजार सरपंच कांता देवी ने बताया श्मशान घाट निर्माण के लिए नदी किनारे जमीन आवंटित कर दी गई है। पंचायत समिति व जिला परिषद को इसके निर्माण के लिए तीन बार प्रस्ताव बनाकर भेजा है। लेकिन वहां से स्वीकृति प्रदान नहीं कि गई है। स्वीकृति मिलते ही श्मशान घाट का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
विकास अधिकारी बोले- दो दिन में पूरा हो जाएगा काम घाटोल पंचायत समिति के विकास अधिकारी बाबूलाल यादव ने बताया- पहले श्मशान घाट बना था। लेकिन टीन शेड और निर्माण जर्जर हो चुका था। हालांकि हमने काम शुरू कर दिया है। अगले दो दिन में मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा। आगे से कोई परेशानी नहीं आएगी।