PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-घाटोल थाना पुलिस ने सोमवार को घाटोल- बड़ी पड़ाल मार्ग पर विद्युत विभाग के ठेकदार के गोदाम पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की।
पुलिस ने गोदाम से 33 और 11 केवी की विद्युत लाइन केबल्स के नए पुराने रोल, ट्रांसफॉर्मर व उसके पार्टस, ऑयल, तांबे के तार, लोहे के एंगल सहित लाखों रुपए की सामग्री बरामद की। सर्च ऑपरेशन शाम तक चला, लेकिन इस दौरान ठेकेदार अथवा उसका कर्मचारी मौके पर नहीं मिला।
थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया- रविवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी की गोदाम से विद्युत विभाग की सामग्री पिकअप में भरकर लेकर जा रहे है। उसे खींचने के लिए ट्रैक्टर भी लगा रखा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो सामग्री संदिग्ध प्रतीत हुई। बारिश अधिक होने के कारण कार्रवाई संभव नही हुई तो गोदाम को सील कर दिया। सोमवार को क्रेन मंगवाकर गाड़ी को बाहर निकाला गया।
इंजीनियर बोले- ठेकेदार की जानकारी नहीं
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता हरीश मीणा ने बताया- थाने से सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहा पर विद्युत सामग्री को देखा। ठेकेदार कौन है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने पहली बार गोदाम देखा है। सामग्री कितने की है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।