PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-जिले के मोटागांव थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को डिटेन किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दिनांक 1 नवंबर की रात को सूचना मिली की गांव डाबरापाडा कुंडली मे एक व्यक्ति को घर के आंगन पर जाकर उसके लड़के द्वारा अप्रार्थीगणो के परिवार की लड़की को भगाकर ले जाने की रंजीश को लेकर लड़की पक्ष के 08- 10 व्यक्ति द्वारा गावं कुंडली मे घर पर जाकर जान से मार देने के उद्देश्य से व्यक्ति पर हमला किया है। उसकी इलाज के दौरान एमजी हॉस्पिटल में मौत हो गई।
अगले दिन 2 नवंबर को मृतक कचरू की पत्नी गोती दावोड ने तोलाराम पुत्र कमलाशंकर, लक्ष्मण पुत्र फुलिया, देवीलाल पुत्र लक्ष्मण, विनोद पुत्र लक्ष्मण गटुलाल पुत्र नाथु, अशोक पुत्र नाथु बापुलाल पुत्र नाथु कालुराम पुत्र गांगजी जाति निनामा निवासीयान बोरना भाटडा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसमें बताया कि उसका बेटा गांव के ही नाथु निनामा की लड़की को लेकर कही चला गया था। इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने घर पर आकर पति को जान से मार देने की नियत से मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि 3 नवंबर को फरार अभियुक्त तेजकरण उर्फ तोलाराम पुत्र कमलाशंकर जाति कटारा भील उम्र 29 साल निवासी दुदका थाना मोटगांव, लक्ष्मण पुत्र फुलिया जाति निनामा भील उम्र 42 साल निवासी कुण्डली थाना मोटागांव, अशोक पुत्र नाथु निनामा उम्र 25 साल निवासी कुंडली थाना मोटागांव और विनोद पुत्र लक्ष्मण निनामा उम्र 18 को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया।
अन्य 3 वांछित अभियुक्त कपिल उर्फ कालुराम पुत्र गंगाराम निनामा उम्र 23 सालहेड, बापुलाल उर्फ गलजी निनामा उम्र 25 साल निवासी कुंडली, गटुलाल पुत्र नाथु निनामा उम्र 33 साल निवासी कुंडली की तलाश कर गुरुवार को गिरफ्तार किया साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेशकर जेल भेजा वहीं नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।