PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा | जनजाति मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन और अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष्य में माही माता मंदिर गेमन पर जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष परमेश्वर मईड़ा के नेतृत्व एवं मोनी महाराज के सानिध्य में हवन किया। इस अवसर पर भुट्टा पूजन कर संकल्प लिया कि अब से हर साल 17 सितंबर को माही माता मंदिर के परिसर में भुट्टा पूजन करेंगे। साथ ही माही का पानी छोटी सरवन और आम्बापुरा के सूखे क्षेत्र में पहुंचने का संकल्प किया। इस अवसर पर जनजाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धीरजमल गणावा, जिला महामंत्री राजेंद्र चरपोटा, जिला कोषाध्यक्ष विपेश मईड़ा, मोहन महाराज, जीतेन्द्र मईड़ा, गंगाराम, नीलेश निनामा, सीताराम डिंडोर, विकास मईड़ा, राजेश आदि मौजूद रहे।