PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थिति आला पृथ्वीगढ़ गांव में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक कक्षा 8 में पढ़ता था।
जानकारी के अनुसार 14 साल का दिनेश पुत्र राजू डिंडोर बुधवार दोपहर को गांव में ही बने कुएं में नहाने के लिए गया था। जब दो घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी दिनेश घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में निकले। कुएं के पास उसके कपड़े देखे तो परिजनों को डूबने की आशंका हुई। उन्होंने कुएं की तलाशी ली। तब दिनेश का शव पानी के ऊपर दिखाई दिया। सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और लोगों ने कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।
एएसआई गोविंद सिंह ने बताया- पुलिस और ग्रामीणों ने शव को बाहर निकालकर एमजी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। जहां शाम को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बिना किसी पर शंका जताए मर्ग दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।