PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा में एक पिता ने बेटी का सौदा कर दिया। खरीदार ने उसे 4 महीने तक बंधक बनाकर रखा और रेप करता रहा। तीन दिन पहले लड़की चुपके से घर से निकल गई और सीधे थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को आपबीती सुनाई। मामला बांसवाड़ा जिले के भंगड़ा थाना इलाके के एक गांव का है।
भंगड़ा थाना इंचार्ज रमेश चंद्र ने बताया- यह गंभीर अपराध का मामला है। इसे देखते हुए त्वरित जांच शुरू की है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया- 4 महीने पहले मेरे पिता ने मुझे गांव के ही कुछ लोगों के साथ मिलकर प्रतापगढ़ जिले के एक गांव के युवक को बेच दिया था।
परिवार के लोगों ने मुझे बताया कि युवक के साथ पिता ने सौदा कर लिया है। मुझे यह भी कहा गया कि अब युवक की पत्नी बनकर रहना है। कुछ दिन बाद युवक व उसके साथ कुछ लोग लड़की के घर आए और कार में जबरन बैठाकर ले गए।
इसके बाद युवक के घर में बंधक बनाकर रखा गया। धमकी दी गई कि भागने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। इस दौरान उसके साथ 4 महीने तक रेप होता रहा।
4 अक्टूबर की रात लड़की घर से भाग निकली। रातभर जंगल में भटकने के बाद वह सुबह बस में बैठकर भंगड़ा थाना पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।