PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में डमी कैंडिडेट बैठाकर सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले में कलिंजरा थाना पुलिस ने किकापाड़ा (वनेलापाड़ा) के मणिलाल डामोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मणिलाल गांगड़तलाई ब्लॉक के राउमावि गमनिया हमीरा में वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने बताया कि मणिलाल ने भी डमी कैंडिडेट बैठाकर शिक्षक की नौकारी हासिल की ऐसा इनपुट मिला था। जिसके बाद मणिलाल के शिक्षा विभाग और राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर से वरिष्ठ भर्ती परीक्षा 2016 के आवेदन फार्म व अन्य दस्तावेजों की मूल व अन्य प्रमाणित पत्रियां प्राप्त कर जांच की गई।
जिस पर मणिलाल के आवेदन फार्म, ई- प्रवेश फार्म पर लगी फोटो तथा डिटेल फार्म, विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र पर लगी फोटो अलग-अलग होना व हस्ताक्षर में भी अंतर पाया गया। जिसके बाद मणिलाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पुलिस ने शिक्षक भर्ती परीक्षा, वरिष्ठ लिपिक, ग्राम विकास अधिकारी, जूनियर अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा सहित अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बैठाकर नौकरी हासिल करने के गिरोह का पर्दाफाश कर गिरफ्तारियां की हैं।