PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा जिले के अरथूना पुलिस थाना ने कार पर पथराव करने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया और दो नाबालिगों को डिटेन किया है। आरोपियों ने एक दिन पहले शराब पीकर वाहन चालकों से लूट की साजिश रची थी। आरोपियों ने उदयपुर से आ रही एक कार पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजी के कुछ घंटे बाद पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 6 को पकड़ लिया।
पुलिस ने छोटी बस्सी निवासी निलेश, कमलेश, शंभू और महुडीयापाडा निवासी कांतिलाल को गिरफ्तार किया है।
बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया- 23 अगस्त को अरथुना पुलिस थाने में एक FIR दर्ज करवाई गई थी। जिसमें बताया गया कि पीड़ित अपनी पत्नी के साथ कार से उदयपुर से अरथुना गांव आ रहा था। दंपती की कार अरथुना से करीब 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर थी। इस बीच करेटा गांव के पास 5-6 लड़कों ने उनकी कार पर पत्थरबाजी कर दी।
कार चालक रफ्तार बढ़ाकर वहां से भाग निकला। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने पत्थरबाजों की तलाश करने के लिए पुलिस टीम गठित की। कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने इस मामले में चार लड़कों को दबोच लिया।
शराब पीकर रची थी साजिश
पुलिस के मुताबिक पथराव में शामिल लड़के 22 अगस्त को अरथुना तहसील कार्यालय के पास सांसद राजकुमार रोत की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके बाद लड़कों ने आईटीआई कॉलेज के पास बैठकर शराब पी। इसी दौरान आरोपियों ने लूट की साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लूट की नीयत से पथराव कर वाहनों को रुकवाने की प्लानिंग की। इसके बाद रास्ते पर आने-जाने वाले वाहनों पर पथराव करने लगे। एक कार पर पथराव के बाद पुलिस को सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मगर आरोपी भाग गए। जिन्हें पुलिस ने कुछ घंटों बाद ही दबोच लिया।