PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घोटिया आंबा धाम पर आज मंगलवार को आदिवासी परिवार का आदिवासी अधिकार दिवस कार्यक्रम है। जहां सांसद राजकुमार रोत भी शामिल होंगे।
आदिवासी धर्म जागरण समिति की ओर से कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है। समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि जो लोग हिंदू धर्म को नहीं मानते, भगवान श्रीराम को काल्पनिक मानते हैं उन लोगों को पांडवों की शरणस्थली घोटीया आंबा धाम पर कार्यक्रम करने का कोई अधिकार नहीं है।
दरअसल गत 18 जुलाई को सांसद रोत ने मानगढ़ धाम की सभा में कहा था कि वो हिंदू नहीं हैं। वहीं अन्य वक्ताओं ने देवी देवताओं का अपमान किया और महिलाओं को सिंदूर और बिंदी नहीं लगाने का आह्वान किया था। इसी कारण समिति विरोध पर उतर आई है और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
समिति के अध्यक्ष देवीलाल रावत का कहना है कि सांसद अपने बयान वापस लें और माफी मांगें। तभी वहां कार्यक्रम कर सकते हैं। रावत ने कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं होते तो उनके बाप दादा पूर्वज घोटिया आंबा धाम के कुंड में अस्थि विसर्जन नहीं करते। अब देखना है कि इस विरोध के बाद क्या कार्यक्रम टाल दिया जाएगा या वहीं कार्यक्रम होगा।