PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान में बारां जिले के ग्राम रेलावन में तिरंगा को लेकर विवाद सामने आया है। जहां एक दुकान मालिक पर ग्रामीणों ने तिरंगा के अपमान का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि उसे झंडे से बाइक साफ करते हुए देखा गया। जिसके बाद लोगों ने सोमवार को आरोपी को तिरंगा हाथ में लेकर पूरे गांव में घुमाया गया।
गत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राम रेलावन में तिरंगा रैली निकालने के बाद व्यापारी सियाराम मीणा, मोहम्मद अशफाक की दुकान पर तिरंगा लगाकर चला गया। बता दें कि मोहम्मद अशफाक बाल काटने की दुकान करता है। मांगरोल निवासी अशफाक ने 17 अगस्त को दुकान से तिरंगा झंडा हटा दिया। लोगों ने उसे अपनी बाइक साफ करते हुए देखा। जिसके बाद विवाद ने रूप ले लिया।
ग्रामीणों ने मंगवाई माफी
ग्रामवासियों ने इस घटना का विरोध करते हुए रोष प्रकट किया। जिस पर मोहम्मद अशफाक द्वारा तिरंगे के सम्मान में तिरंगा हाथ में लेकर पूरे गांव में घुमाया गया। साथ ही उससे माफी मंगवाई।