PALI SIROHI ONLINE
बारां। राजस्थान के बारां जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते बांध-तालाब लबालब हैं। ऐसे में देवरी क्षेत्र का सिरसीपुरा तालाब टूट जाने से अफरा-तफरी मच गई। तालाब का पानी खेतों के रास्ते बहकर निचली बस्तियों तक जा पहुंचा। क्षेत्र के निचले इलाके जलमग्न होने से ग्रामीणों की जान पर बन आई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ तथा सिविल डिफेन्स ने सफल रेस्क्यू किया। जिला प्रशासन ने 1 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचाया। वहीं, पानी में डूबे इलाके की बिजली सुरक्षा की दृष्टि से बंद करवाई।
कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने टीम गठित की है, ताकि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा मिल सके। कलेक्टर तोमर के निर्देश पर 25 पटवारी सर्वे कर आज ही रिपोर्ट पेश करेंगे। निचली बस्ती के लोगों को स्कूल व अन्य जगहों पर ठहराया गया है। पेयजल के टैंकर मंगवाए गए हैं। करीब एक हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है।
देवरी में एडीएम, एसडीएम समेत 25 पटवारी तथा 25 ग्राम सचिव, जेवीवीएनएल व अन्य अधिकारी तैनात हैं। जो बाद की व्यवस्थाओं को पुख्ता करेंगे। पानी उतरने लगा है। घरों का सर्वे करवाया जाएगा। जिन घरों के हालात जीर्णशीर्ण होंगे। लोगों को उनमें रहने से रोका जाएगा।
इन बस्तियों में बिगड़े हालात
कस्बे की सहराना बस्ती, मुस्लिम मोहल्ला, कुम्हार बस्ती तथा परिहार बस्ती के दर्जनों घरों में पानी घुस गया। यहां करीब दो से तीन फीट तक पानी का भराव था। हालांकि प्रशासन ने इस क्षेत्र के करीब सौ घरों को पहले ही खाली करवा लिया था। तालाब टूटने की जानकारी मिलते ही पटाखे चलाकर तथा मुनादी कर लोगों को चेताया गया।