PALI SIROHI ONLINE
बारां-बजट लक्ष्यों की प्राप्ति में संवेदनशीलता से करें अधिकारी कार्य- प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी
बारां, 12 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं राज्यमंत्री (ग्रामीण विकास, पंचायती राज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग) मंत्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बजट घोषणा 2024-25 एवं 2025-26 पर विचार विमर्श करने के साथ ही आगामी बजट के लिए जिले की महती आवश्यकताओं के बारे में आवश्यक सुझाव लिए।
निजी सहायक जगदीश देवासी ने पाली सिरोही ऑनलाइन को बताया कि प्रभारी मंत्री सिरोही विधायक ओटाराम देवासी ने बैठक में पूर्व बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी तुरंत प्रभाव से बजट घोषणाओं को पूरा करने के प्रति संवेदनशील रहें। उन्होंने कहा कि जिले के विकास व आमजन के हित में की गई बजट घोषणाओं के लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूरा करते हुए उपलब्धि प्राप्त की जाए।
बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सड़क, बिजली एवं पेयजल से संबंधित समस्याओं के पर्यवेक्षण एवं समाधान, आगामी बजट के लिए सुझाव प्राप्त करने, पूर्व बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन तथा स्थानीय स्तर पर जारी होने वाली स्वीकृतियों जैसे डीएमएफटी, स्थानीय विकास योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा करते हुए जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही पंच गौरव, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री देवासी ने बैठक में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कलक्टर को पीडब्ल्यूडी के एसई हुकमचन्द मीणा को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के कार्यों में अनेक शिकायतें प्राप्त होने पर उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए। वहीं पीडब्ल्यूडी के विभिन्न विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को भी तुरंत प्रभाव से ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, किशनगंज विधायक ललित मीणा के सुझावों के आधार पर सभी अधिकारियों को विभागीय गतिविधियों में सामन्जस्य और तेजी लाने को कहा। बैठक में समाजसेवी नरेश सिकरवार, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, प्रधान मोरपाल सुमन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री ने बजट सुझावों के लिए साधा संवाद
प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम के तहत आगामी बजट में जिले की संभावित आश्वयकताओं को शामिल करने के लिए सामाजिक संस्थाओं यथा एनजीओ, सिविल सोसायटी एवं उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधियों, कृषक, पशुपालन एवं डेयरी संगठन के प्रतिनिधियों, युवाओं, खिलाडियों, उद्योग एवं सेवा क्षेत्र, व्यापार कर सलाहकार एवं युवा प्रोफेशनल्स व महिला प्रतिनिधियों से जिला स्तर पर बजट सुझाव प्राप्त किए। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा अब तक प्राप्त सुझावों के बारे में सभी को विस्तार से बताया गया। वहीं सभी वर्गों से जिले को उन्नत बनाने के लिए सुझाव लिए गए। बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जिले की मूलभूत आवश्यकताओं व भविष्य के दृष्टिगत जिले के विकास को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव रखे। इन सुझावों में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी प्रोत्साहन की नई योजनाएं लागू करना, जीएसटी करों का सरलीकरण, मिल्क प्रोसेसिंग, नस्ल सुधार केन्द्र की स्थापना, प्राइवेट बस स्टेण्ड, रिंग रोड आदि के सुझाव प्रमुखतया प्राप्त हुए।
प्रभारी मंत्री ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ
बारां, 12 जनवरी। जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को कोटा रोड स्थित पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। बारां प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री ने केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को नशे से दूर रहने तथा अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। इस दौरान बारो विधायक राधेश्याम बैरवा, जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी अभिषेक अंदासु, एएसपी राजेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी व स्कूल स्टाप एवं बच्चें मौजूद थे।


