PALI SIROHI ONLINE
बांरा-बारां में शनिवार को नरेश मीणा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। इस घटना से गुस्साए नरेश मीणा के समर्थकों ने पूर्व सरपंच के घर पर पथराव कर दिया और एक कार को आग के हवाले कर दिया।
नरेश मीणा के समर्थकों ने आरोप लगाया कि हमला अंता विधायक प्रमोद जैन भाया के समर्थक माने जाने वाले पूर्व सरपंच तोलाराम के बेटे और अन्य लोगों ने किया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
उधर, नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। नरेश मीणा ने कहा- मैं भूख हड़ताल शुरू कर रहा हूं। भाया टीम से जुड़े जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जिनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को बताने पर भी प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है। या तो एसपी को बदला जाए या पुलिस द्वारा फिर इन सभी गुंडों को पकड़कर लाया जाए
परिचित के निधन पर शोक व्यक्त कर लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार नरेश मीणा आखेड़ी गांव में एक परिचित के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए।
हमले के बाद नरेश मीणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन से तत्काल कठोर कार्रवाई की अपील की। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व सरपंच तोलाराम के घर का ताला तोड़कर आरोपियों की गिरफ्तारी की शुरू की।
घटना की सूचना मिलते ही नरेश मीणा के समर्थक बड़ी संख्या में ग्राम आखेड़ी पहुंच गए। समर्थकों ने हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और इस हमले के पीछे रचे गए षड्यंत्र को भी बेनकाब करने की मांग की

