
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर- बांरा के जिला प्रभारी मंत्री व सिरोही विधायक ओटाराम देवासी ने आज बांरा झालावाड़ मेगा हाईवे पर खानपुर से 2 किलोमीटर पहले काली तलाई खानपुर आगमन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया वहीं MJSA अंतर्गत अंतर्गत रूपाहेड़ा ग्राम में नियमित एनीकेट निर्माण कार्य का लोकार्पण किया वह बरवाला लव कुश वाटिका का अवलोकन व एनीकेट का लोकार्पण किया उसके बाद झालावाड़ सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली इस दौरान जिले के अधिकारी मौजूद रहै यह जानकारी ओटाराम देवासी के निजी सहायक जगदीश देवासी ने दी







