PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खिवांदी-बांकली बांध की नहर से प्रवाहित हुआ पानी, रबी सीजन 2025-26 की सिंचाई की शुरुआत
तखतगढ 3 नवंबर (खीमाराम मेवाडा) सोमवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के खिवांदी-बांकली बांध की नहर के गेट सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद खोले गए। इस अवसर पर रबी सीजन 2025-26 की प्रथम पाण हेतु नहर में पानी प्रवाहित किया गया। जल संसाधन विभाग सुमेरपुर के अधिकारियों ने बताया कि किसानों को 13-13 दिन की दो पाण पानी दिया जा रहा है, जिससे बांकली, बलुपुरा और जाणा गांवों के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा।
नहर खोलने से पूर्व उपखंड अधिकारी कालूराम कुमावत की अध्यक्षता में जल वितरण समिति की बैठक 14 अक्टूबर को उपखंड कार्यालय सुमेरपुर में आयोजित हुई थी। बैठक में सहायक अभियंता, जवाई नहर उपखंड सुमेरपुर ने बताया कि वर्तमान में बांध का गेज 12.70 फीट है, जिसकी ग्रोस क्षमता 196.47 एमसीएफटी और लाईव स्टोरेज 189.86 एमसीएफटी है।
बैठक में संगम अध्यक्षों और काश्तकारों ने नहरों की मरम्मत, जवाई बांध का पानी खिवांदी-बांकली बांध में स्थानांतरित करने, तथा बांध पर चौकीदार की नियुक्ति जैसे विषयों पर चर्चा की। उपखंड अधिकारी ने सभी बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देते हुए निर्देश दिया कि पानी का वितरण हेड से टेल तक समान रूप से किया जाए, ताकि प्रत्येक किसान को सिंचाई का पूरा लाभ मिल सके।
बैठक में यह भी तय हुआ कि तीसरी पाण का निर्णय बांध में उपलब्ध जल की स्थिति को देखते हुए आगामी बैठक में लिया जाएगा।
नहर गेट खोले जाने के दौरान सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता राजूलाल गुर्जर, डब्ल्यू.यू.ए. खिवांदी-बांकली बांध के ईश्वर सिंह, मेट खीम सिंह, दौलत सिंह, निरंजन सिंह बांकली, सुरसिंह बांकली सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।
खिवांदी-बांकली बांध से पानी प्रवाह शुरू होने के साथ ही किसानों में उत्साह का माहौल है, जिससे रबी फसलों की बुवाई कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।



