PALI SIROHI ONLINE
बलवना-बलवना | गांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर के बाद 4 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो 5 बजे तक चलता रहा। बारिश होने से गांव की मुख्य सड़क व गली-मोहल्लों में पानी बहने लगा। क्षेत्र के बिसलपुर, जवाई बांध, भागली, जीवदा आदि गांवों में पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश होने से आसपास के नदी-नाले व एनीकट में भी पानी की आवक शुरू हो गई।