PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आज से नया बलुपुरा में भाग संख्या 222 के लिए नए बूथ का विधिवत शुभारंभ
तखतगढ 16 दिसंबर (खीमाराम मेवाडा) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुमेरपुर के राजस्व गांव नया बलुपुरा में नए बूथ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नया बलुपुरा (भाग संख्या 222 ) की स्वीकृति के बाद मंगलवार को पहली बार SIR अभियान के तहत गतिविधि का आयोजन किया गया और बूथ का विधिवत शुभारंभ किया गया जिसमे बीएलओ सुनील बेनीवाल ,संस्था प्रधान नारायण गहलोत ,शंकर लाल मीना ,अंकित बिश्नोई,आसिफ अली और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्यामा देवी मौजूद रहे। जहा भविष्य में लोकतंत्र को मजबूत करने वाले बच्चे इस कार्यक्रम के सहभागी बनेगे l और
आज से नया बलुपुरा के मतदाताओं को लोकसभा और विधानसभा में मतदान के लिए बलुपुरा नहीं जाना पड़ेगा l




