PALI SIROHI ONLINE
बालराई में बैठक लेकर तैयारिया मे जुटें संभाग स्तरीय
युवा महोत्सव पाली, जालोर एवँ
सिरोही संभाग के प्रतिभागी भाग लेगे
आज कार्यक्रम में होगा आयोजित।
(चौथाराम मीणा )
कीरवा 26 दिसंबर ।संभागीय स्तर युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर संभागीय आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय ) माध्यमिक पाली राहुल कुमार राजपुरोहित के सानिध्य में बालराई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रागण में गुरुवार को सभाग स्तर के युवा महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित कि गई । जिसमे शिक्षा विभाग के
सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी के अनुसार बालराई में (पाली, जालोर, सिरोही) पर प्रथम स्थान पर रहने वाले युवा महोत्सव 2024 के प्रतिभागियों का एक दिवसीय संभाग स्तर पर दिनांक 27 दिसबर शुक्रवार को आयोजन स्थान श्रीमती भंवरी बाई घेवरचंद सुराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालराई में होगा ।
जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के बिन्दू संख्या-67 सफल एवं समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य युवा महोत्सव के सफल आयोजन संभाग स्तर पर युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की लुप्त हो रही परम्परागत लोक संस्कृति एवं कला विद्याओं, विज्ञान प्रौद्योगिकी व नवाचार को संरक्षण एवं प्रोत्साहन को बढावा देने हेतु जिला स्तर पर युवा महोत्सव का विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार थीम पर आयोजन किया जा रहा है।
संभाग स्तर पर आयोजन को लेकर संभ
उक्त महोत्सवों में विभिन्न प्रतियोगिताएं यथा विज्ञान/डिजिटल मेला, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, लाईफ स्किल, युवा कृति एवं राजस्थान की लुप्त कला आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा भाग लेगें। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में मंत्री महोदय एवं जनप्रतिनिधीगण संभाग, जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य की उपस्थिति रहेगें एवं संभाग स्तर पर लगभग 100 प्रतिभागी भाग लेगें।
कार्यक्रम में संभागीय अधिकारी ,जिला अधिकारी ,जनप्रतिनिधियों एव आमजन को आमंत्रित किया है
महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं ।
थीमैटिक प्रतियोगिता – विज्ञान/डिजिटल मेला का आयोजन
– सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं -सामूहिक लोक गायन, सामूहिक लोकनृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य
लाइफ स्किल्स – कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला, भाषण
युवा कृति: हस्त कला, वस्त्र कला, कृषि उत्पाद
-राजस्थान की लुप्त कलाफड, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, लंगा, मांगणीयार, कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि
डिजिटल स्किल वीडियो/रील ग्राफिक
कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर कमेठीयो का गठन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।
युवा महोत्सव की पूर्व बैठक तैयारी में रानी एस डी एम सिंदार्थ सादु , गुडा एन्दला थाना प्रभारी प्रवीण आचार्य , बालराई सरपंच केसाराम कुमावत सरपंच ,नारायणलाल प्रजापत, ग्राम विकास अधिकारी भैराराम घांची , कीरवा प्रधानाचार्य राकेशबाबू यादव ,बस्तीमल चौहान, उम्मेद रामबोस गुड़ा एंदला,रेखा भाटी ढोला, लक्ष्मण सिंह गिरवर , गोगाराम मेघवाल , ढगलाराम डिंगाई, जगमालसिंह इत्यादि उपस्थित थे