PALI SIROHI ONLINE
बालोतरा-बालोतरा जिले के खरंटिया में रजिस्ट्रेशन ट्रस्ट मठ पर असामाजिक तत्व द्वारा जबरदस्ती किसी साधु को गादीपति बनाकर जमीन हड़पने के मामले में ग्रामीणों ने बालोतरा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पचंदश नाम जुना अखाडा के राष्ट्रीय सचिव मोहन भारती ने बताया कि जूना अखाड़ा व सनातन धर्म का सबसे बड़ा मठ है। पिछले दिनों ब्रह्मलिंक किशन भारती जी महाराज देवलोक हो गए थे। वही सभी ग्रामीणों के सहमति व सभी साधु संतों की सहमति से उनके शिष्य गादीपति निरंजन भारती को बनाया गया। वहीं देवी स्थान विभाग तमाम सरकारी डॉक्यूमेंट में शिष्य को अपना आधिपत्य बनाया गया।
कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी बुद्ध भारती नामक साधु को अवैध रूप से मठाधीश बनाया जा रहा है। वही बैठकर गांव का माहौल खराब किया जा रहा है। इसको लेकर तमाम साधु समाज और ग्रामीणों में आक्रोश है। अवैध रूप से जमीन तथा अन्य संपत्ति पर कब्जा करने की मंशा से वहां पर साधु को बैठाया जा रहा है, वह सरासर गलत है। इसको लेकर तमाम साधु समाज तथा ग्रामीणों में आक्रोश है। आक्रोशित तमाम लोगों ने बालोतरा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान महंत ओकारभारती, महंत हरिभारती, जुना अखाड़ा राजस्थान सचिव ओम भारती, कमलभारती, स्वरूप भारती, शिवपुरी, पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी, बाबुसिंह राजगुरु सिलोर, पूर्व सरंपच देवकिशन श्रीमाली, मोतीराम चौधरी, हनवंत सिंह, रामचंद्र चौधरी, हर्ष माली, मघंसिंह, सुरेंद्र सिह चारण, रमेश श्रीमाली, गोबरराम प्रजापत मौजूद थे।