PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान के बालोतरा में डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। टैंकर पलटने से डीजल का रिसाव शुरू हो गया है। ऐसे में ड्रम, बाल्टी-डिब्बे लेकर आए ग्रामीणों ने खूब लूट मचाई। हादसा बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाइवे पर आज सुबह हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को डीजल भरने से रोका।
जानकारी के मुताबिक बालोतरा क्षेत्र में पचपदरा थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हादसा हुआ। बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर कल्याणपुर के पास डीजल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर जोधपुर से गुजरात की ओर जा रहा था। हालांकि, चालक बाल-बाल बच गया
डीजल लूटने की मची होड़
हादसे के बाद टैंकर से डीजल का रिसाव देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हाथों में कैन, ड्रम, बाल्टी और डिब्बे लेकर आए ग्रामीण डीजल भरने लगे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीण भाग छूटे। हालांकि, तब तक बहुत से ग्रामीण बर्तनों में डीजल भरकर ले जा चुके
हादसे के बाद हाइवे पर लगा जाम
हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। एक तो सड़क पर टैंकर पलटा हुआ था तो दूसरी ओर ग्रामीण डीजल लूटने में व्यस्त थे। ऐसे में पुलिस को हाइवे से जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।