PALI SIROHI ONLINE
बालोतरा-बालोतरा शहर के तृतीय चरण में बिजली विभाग कर्मचारियों की ओर लाइन सुचारू का काम करने के दौरान लाइनमैन को करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 1 बजे बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण में ट्रांसफॉर्मर के समीप लाइन सुचारु रूप से करने को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान लाइनमैन को अचानक करंट लग गया। करंट लगने के बाद लाइनमैन नीचे गिर गया। जिससे लाइनमैन की करंट लगने व नीचे गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने तुरंत वाहन के माध्यम से लाइनमैन को बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक व्यक्ति की पहचान रामस्वरूप मीणा (41) पुत्र जगदीश मीणा कोटडी टोक के रूप मे हुई। फिलहाल मृतक व्यक्ति का शव बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। मृत व्यक्ति का शव परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के तमाम अधिकारी व कर्मचारी हॉस्पिटल पहुंचे।