PALI SIROHI ONLINE
डी के देवासी
बालोतरा रिक्को इंड्रस्ट्रीज बालोतरा में महालक्मी प्रोसेस के सामने मारवाड़ टी पॉइंट होटल में अचानक लगी आग, दमकल की गाड़ि ने काबू लिया
बालोतरा रीको इंड्रस्ट्रीज 4Th फेश मे महालक्ष्मी प्रोसेस के सामने रास्ते पर मारवाड़ टी पॉइंट होटल ढाबे में अचानक लगी आग, मौक पर लोगों ने कोशिस की बाद में दमकल की गाड़ि बुलाई आग बूजाई बाद में काबू पाया बालोतरा गुरुवार को अचानक आग लग गई
आग की लपटें मारवाड़ टी पॉइंट होटल से बाहर निकल रही थी पास मे सामने लगी फैक्ट्री आग कि कारण से लगी है इसका कारण अभी पता नहीं चला है। घटना की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही मारवाड़ टी पॉइंट होटल ढाबे में मौके पर पहुंचे दमकल आग बुजाई कोई हताहत होने या आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है कि आग किस कारण से लगी है आग जलने के कारण कुछ सामान भी जलकर खाक हुआ है
https://youtu.be/upC9OMevpsY?si=VoFEaXqPqoo7K8SU
वीडियो