PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-बालोतरा जिले की गिड़ा पुलिस ने फर्जी अंगूठा लगाकर ग्राम सेवा सहकारी समिति से धोखाधड़ी से रुपए निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता के बैंक अकाउंट से 4600 रुपए निकाले गए थे। मामले में पुलिस ने 35 माह बाद आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिड़ा थानाधिकारी देवाराम ने बताया- गिड़ा केसुंबला हरचंद गांव निवासी देवाराम पुत्र घेरराराम ने 4 अक्टूबर 2021 को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड शाखा केसुंबला में मेरी माता जानी देवी के खाता से बैंक वाउचर पर फर्जी अंगूठा निशान व हस्ताक्षर करवाकर 4600 रुपए उठा लिए थे। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित षड्यंत्र की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच में सहकारी समिति लिमिटेड शाखा केसुंबला के वाउचर पर आरोपी रिड़मलराम ने फर्जी अंगूठा लगाया। फिर अंगूठा निशान जानी देवी के ही होने की पहचान के रूप में खुद के हस्ताक्षर कर वाउचर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड शाखा केसुंबला में पेश कर 4600 रुपए निकालकर लिए।
पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म प्रमाणित होने पर आरोपी रिड़मलराम पुत्र दानाराम निवासी केसुंबला हरचंद गिड़ा को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई हेड कॉन्स्टेबल जैसाराम, कॉन्स्टेबल डालूराम और शेभूराम शामिल रहे।