PALI SIROHI ONLINE
बालोतरा-पत्नी से कहासुनी के बाद गुस्साए पति ने दो बेटों पर हमला कर दिया। 10 महीने के मासूम की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं दो साल के दूसरे बेटे की मारपीट में पसली बाहर निकल गई। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मासूम को अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया। मामला बालोतरा का बुधवार देर रात 11:30 बजे का है।
बालोतरा SHO ओमप्रकाश गोदारा ने बताया- सिनेमा हॉल के पीछे बागरी बस्ती में रहने वाले सूरज (30) की पत्नी पार्वती (25) से बुधवार रात को कहासुनी हो गई थी। दोनों में मारपीट हुई। इसके बाद महिला घर छोड़कर पड़ोस में ही अपने भाई के घर चली गई। घर में उसके दो बेटे 10 महीने का आकाश और कमल (2) था। सूरज ने गुस्से में आकर दोनों बच्चों पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। बच्चों की चीख सुनकर पड़ोसियों ने उसे काबू किया और मासूमों को उससे छुड़वाया।
SHO ने बताया- रात करीब 12 बजे आस-पड़ोस के लोगों ने महिला को भी सूचना दी। इसके बाद बच्चों को लेकर बालोतरा जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं मारपीट में कमल की पसली बाहर आ गई थी। गंभीर हालत में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर रेफर कर दिया।
SHO ने बताया- मामला दर्ज कर लिया है। महिला पार्वती ने बताया कि सूरज शराब का आदी है। नशे में अक्सर घर पर लड़ाई करता था। बुधवार रात को भी शराब पीकर आया था और मारपीट कर रहा था। सूरज को हिरासत में ले लिया है