PALI SIROHI ONLINE
बाली। राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा अटल प्रेरक भर्ती की घोषणा जो प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक प्रेरक लगेगा जो सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा सके और उनको लाभ दिला सकें इससे पूर्व में लगे युवा मित्रो का का कहना है कि उनका भी यही काम था जो राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओ को घर घर जाकर उनको लाभ दिलाना था
युवा मित्रो का का कहना है की
भजन लाल सरकार बनते ही युवा मित्रो को हटा दिया गया था अब युवा मित्र सरकार से ये चाहते है कि इस भर्ती में युवा मित्रो को समायोजित किया जाए युवा मित्रो को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी है और गांव गांव घर घर जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी और जो पात्र है उनको लाभ भी दिलाया इसलिए सरकार से निवेदन है कि आप इस भर्ती में इनको लगाया जाए जिससे जनता को काफी फायदा होगा और सरकार की मंशा पर खरे उतरेंगे
इसलिए युवा मित्रो द्वारा आज बाली में जिला उपाध्यक्ष कैलाश गर्ग नरपत सिंह भरत परमार जितेश कुमार मोहम्मद सोहेल लक्ष्मी मीणा युवा उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया