
PALI SIROHI ONLINE
बाली। ब्लॉक में सभी चिकित्सा संस्थानों में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम हुआ इस दौरान लक्षिता पुत्री रेखा सीरवी 10 वर्षीय बालिका जो 6 th की छात्रा है, लक्षिता ने आज योग प्रशिक्षक के तौर पर जनता क्लिनिक देवासियो की ढाणी बाली में चिकित्सक,कार्मिको व आम जन को योगाभ्यास करवाया जिसकी सराहना हो रही है



