PALI SIROHI ONLINE
बाली में वी आर कंसल्टेंसी के निदेशक विनोद रांगी को नर्सिंग डिप्लोमा में प्रवेश दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि उन्हें न तो कॉलेजों में दाखिला मिला और न ही उनकी फीस वापस की गई।श्रीगंगानगर निवासी हसीना पुत्री वेदप्रकाश ने 3 अक्टूबर को बाली थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। इसमें हसीना के अलावा अन्य धोखाधड़ी से पीड़ित भी सामने आए।
एसआई गणपत सिंह चंपावत ने बताया कि आरोपी विनोद रांगी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

