PALI SIROHI ONLINE
बाली-प्राधिकरण सचिव विक्रमसिंह भाटी ने किया उप-कारागृह, बाली का आकस्मिक निरीक्षण
पाली 21 अक्टूबर /
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार भाटी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला न्यायाधीश), पाली द्वारा आज उप-कारागृह, बाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 78 बन्दी उप-कारागृह, बाली में निरूद्ध मिले। बंदियों से भोजन, चिकित्सीय सुविधाओं, पेयजल, सफाई व्यवस्था इत्यादि के संबंध मे जानकारी ली गई एवं निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी गई।
दौरोन निरीक्षण सचिव भाटी द्वारा बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा बन्दियों के प्रकरणों के बारे मे जानकारी ली गई। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी बन्दी बिना अधिवक्ता के प्रतिनिधित्व के कारागृह में निरूद्ध ना रहे। वही बंदियों द्वारा सचिव भाटी को भोजन, पेयजल एवं अन्य व्यवस्थाएं सही होना बताया।
निरीक्षण के समय उप-कारापाल श्रीमति कमला ने विक्रमसिंह भाटी को कारागृह के पुस्तकालय, एस.टी.डी. सुविधा, बन्दियों की परिवारजनों से मुलाकात, जेल मन्यू अनुसार भोजन की व्यवस्था, बन्दियों की न्यायालयों मे पेशगी इत्यादि के संबंध में जानकारी दी।साथ ही कारागृहों में निरूद्ध ऐसे बंदीगण जो अपराध के समय नाबालिग थे उनको विधिक सहायता उपलब्ध कराने बाबत् एक विशेष अभियान ’पेन इण्डिया-रिस्टोर द यूथ’’ के क्रम में प्राधिकरण सचिव श्री विक्रमसिंह भाटी, अपर जिला न्यायाधीश, पाली द्वारा उप-कारागृह बाली में 18 से 22 वर्ष के उम्र के बन्दियों से वार्तालाप कर अपराध के समय बन्दी की आयु के संबंध में पूछा जाकर जन्म दिनांक/आयु से संबंधित दस्तावेजात की जानकारी ली गई।
सचिव श्री भाटी ने बताया कि ऐसे बंदीगण जो अपराध के समय नाबालिग थे, उन्हें चिन्हित कर उनकी आयु के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा यदि बन्दी अपराध के समय नाबालिग पाया जाता है तो उसको विधिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में प्राधिकरण द्वारा समुचित कार्यवाही की जायेगी।
प्राधिकरण सचिव श्री भाटी ने विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले वृहद विधिक सेवा शिविर के संबंध में ली बैठक
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रमसिंह भाटी, अपर जिला न्यायाधीश, पाली द्वारा विधिक सेवा दिवस दिनांक 09.11.2024 के अवसर पर ताल्लुका विधिक सेवा समिति, बाली में आयोजित होने वाले वृहद विधिक सेवा शिविर के संबंध में संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई। सचिव श्री भाटी ने वृहद विधिक सेवा शिविर को सफल बनाने एंव जरूरतमंद तक इसकी जानकारी पहॅुंचान के संबंध में निर्देश दिये।
बैठक में सिंपल शर्मा, अध्यक्ष, ताल्लुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला न्यायाधीश), बाली, सहित उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।