PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के बाली उपखण्ड के विधुत निगम के 33kv भन्दर एवं भिमाना फीडर पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण बड़ी संख्या में इंसुलेटर पंक्चर हो चुके है एवं कई जगह आकाशीय बिजली की गर्मी से विधुत तार टूट कर नीचे आ गए। गनीमत अच्छी रही कि इस दौरान विधुत सप्लाई बंद थी जिससे बड़ा हादशा टल गया। बाली विधुत निगम के XEN निमेन्द्र राज सिंह के निर्देशन में नाना सहायक अभियंता मनोज कुमार मीना एवं कनिष्ठ अभियंता शुभम शर्मा एवं नाना चामुंडेरी बेडा फालना की तकनीकी कर्मचारियों की विभिन्न टीमो द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य शुरूकिया गया
https://youtube.com/shorts/_0xC9NcuGV8?feature=share
वीडियो