PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली।पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने करवा चौथ पर माता बहनों को करवा चौथ की बधाई देते हुए इस पावन पवित्र अवसर पर सभी माता बहनों के सुख शांति समृद्धि अमर सुहाग की कामना की वही विधायक राणावत ने बधाई संदेश में कहा कि माता बहनों को मिले सारी खुशियां,और चांद आकर आपके आंगन को कर दे रोशन ,पति-पत्नी में बढ़ता रहे हमेशा प्यार, मुबारक हो आप सभी को करवा चौथ का त्यौहार। साथ ही आपके हाथों की मेहंदी ईश्वर हमेशा हमेशा रखे महकती,आपका सुहाग रहे सदा आबाद, इस पर्व पर बड़े आपके घर में खुशियों की तादाद, करवा चौथ की पुनः शुभकामनाएं।