PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली। बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने आज बीजापुर से गुड़ादेवी सिंह तक एक करोड़ 20 लाख की लागत से निर्माणित सड़क का शिलान्यास किया साथ ही उपला भीमाणा से कालिबोर तक 2 करोड़ 9 लाख की लागत से निर्माणाधीन सड़क का किया शिलान्यास साथ ही नाना ग्राम में विभिन्न सड़कों रोड लाइट का भी किया उद्धघाटन
इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कड़े शब्दों में कहा कि सड़कों का निर्माण हो या अन्य सरकारी कार्य गुणवत्ता से समझौता स्वीकार नहीं होगा मेरे पास गुणवत्ता के अभाव में निर्माणाधीन कार्यों की शिकायत आई तो मैं उसी वक्त कार्यवाही का निर्देश दूंगा वही बाली विधायक ने कहा कि गुणवत्ता पूर्वक कार्य होगा तो आमजन को उस सरकारी योजना से हुए निर्माणित कार्य का लंबे समय तक लाभ मिलेगा बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने उदाहरण के तौर पर बताया कि अपने रहने के लिए मकान का निर्माण करवाते हैं उस मकान का निर्माण करवाते वक्त भविष्य का सोचते हैं इस तरह मैं विभिन्न एजेंसियों व अधिकारियों को भी कहता हूं कि सड़क हो पानी की पाइपलाइन हो या अन्य सरकारी कार्य उस कार्य को संपादित करने के साथ उसका भविष्य का भी सोच कर निर्माण कार्य पूरा करेंगे तो अपने रहवासी मकान की तरह वह कार्य भी स्थाई रूप से लंबे समय तक आमजन को सेवा देगा बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दूंगा सभी गांव ढाणियों में चहुँमुखी विकास होगा कहीं भी क्षेत्र के किसी भी गांव गलियों में किसी को समस्या है तो वह व्यवस्थित ढंग से मुझे लिखकर देंगे तो मैं उसे छोटी-मोटी सभी समस्याओं का संज्ञान लेता आया हूं और लेता रहूंगा हो सकता है कि आपने मुझे समस्या बताई उस समस्या का समाधान त्वरित रूप से मैं कर पाऊं उसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहता हूं
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार व प्रदेश की भजन लाल सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए जिससे कि कई परिवार लाभान्वित हो रहे है
इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत बाली प्रधान पानरी देवी शामता राम गरासिया उप प्रधान महावीर सिंह चौहान बीजापुर सरपंच मोनिका सिंह उप सरपंच भोम सिंह दहिया वह उपला भीमाना सरपंच सीमा कुमारी उप सरपंच हीरी कुमारी व नाना सरपंच कमला देवी मदनलाल मेघवाल वह पूर्व जिला महामंत्री प्रताप सिंह भाटी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष दलपत सिंह देवड़ा नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष कानाराम माली भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हरयेश सिंह भाटी PWD के अधिकारी फतेह सिंह ग्राम विकास अधिकारी शिव गौतम व नाना ग्राम पंचायत के ठेकेदार नाहर सिंह राजू माली सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
वीडियो