PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली। बाली विधायक पूर्व मंत्री राजपूत समाज के दिग्गज नेता पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने क्षेत्रवासियों-प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है।
विधायक राणावत ने कहा कि प्रदेश में अंत्योदय की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि प्राप्त होगी। इस दिन वैद्यगण भगवान धन्वंतरि का पूजन करते हैं। इसलिए धनतेरस व धन्वंतरि जयंती के अवसर पर अर्थ के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने का भी संकल्प लेना चाहिए, जिससे एक स्वस्थ व समृद्ध समाज निर्मित हो सके।
विधायक राणावत ने कहा कि धन्वंतरि आयुर्वेद के देवता माने जाते हैं और इस दिन को आयुर्वेद दिवस के रुप में भी मनाया जाता है। श्रीसूक्त के अनुसार महालक्ष्मी लोगों को भय और शोक से मुक्ति दिलाती हैं। साथ ही मनुष्य को निरोगी और दीर्घायु बनाती है।