PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
बाली। 24 तारीख को बाली विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत विभिन्न गांवो के दौरे पर रहेंगे। नाना सरपँच प्रतिनिधि मदन लाल मेघवाल ने बताया कि विधायक राणावत शाम 4:00 नाना गांव में विभिन्न सीसी सड़कों एवं रोड लाइट का उद्घघाटन करेंगे साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे इस अवसर पर समस्त ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
सहकारी समिति अध्यक्ष दलपत सिंह देवड़ा ओर समाज सेवी राजू भाई माली ने बताया कि सरपंच कमला देवी मेघवाल एक साधारण महिला होने के बावजूद नाना ग्राम के विकास को अग्रणीय करने में सफल रही नाना में सड़क पानी बिजली सहित मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ इन्होंने सरपँच कमला देवी मेघवाल के प्रयासों की सराहना की।