PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने बीजापुर निवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया जहां क्षेत्र से पहुंचे जनप्रतिनिधियों समाज सेवकों स्थानीय लोगों व ग्रामीण व शहरी अंचल से पहुंची बहनों ने तिलक लगाकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के राखी बांधी इस दौरान विधायक राणावत ने बहनों के साथ आत्मीयता से बैठकर उनसे क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए किसी भी प्रकार के सुख-दुख में सदैव सहभागी बनने का भरोसा दिलाया इस भरोसे को सुनकर बहनों के चहरो पर खुशी की मुस्कान दिखाई दी बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने सभी बहनों को सर पर हाथ फेर कर भाई सा प्यार देकर स्वागत कर रवाना किया
उसके बाद बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत बाली विधानसभा क्षेत्र के मूर्खा पंचायत के जूना गांव में वीर मामाजी मंदिर पर आयोजित विशाल प्रसादी समारोह में भी सम्मिलित हुए जहां वीर मामाजी मंदिर पर ग्रामीण बुजुर्गों ने बाली विधायक का साफा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने ग्रामीणों के साथ आंगन में बैठकर काफी देर चर्चा की उसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया वह मामा जी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की इस दौरान विभिन्न समाज बंधु क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वार्ड पंच मंदिर ट्रस्ट के सदस्य व सभी जाति धर्म के पंच बुजुर्ग युवा मौजूद रहे