PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने बाली पंचायत समिति के धनी ग्राम पंचायत में विधायक कोष से चामुंडेरी मेड़तियान ग्राम की राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चार दिवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण व मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान विकास कार्य का लोकार्पण किया इस दौरान धनी ग्राम में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का भव्य स्वागत हुआ
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने इस दौरान कहा कि में बाली विधानसभा क्षेत्र में कभी भी यह नहीं सोचा कि यह कांग्रेस का यह बीजेपी का यह निर्दलीय सरपंच है मैंने बाली विधानसभा क्षेत्र की जनता को हर जरूरत हर समस्या का समाधान मिले को लेकर प्रयास किया है मैंने किसी पंचायत में डिजायर दी कार्य भी हुआ वहां मुझे नहीं भी बुलाया गया होगा तो भी मैंने कभी बुरा नहीं लगाया मेरा उद्देश्य एक विधायक के नाते मेरा बाली विधानसभा क्षेत्र सुंदर स्वच्छ व स्वस्थ रहे यहां का किसान श्रमिक व्यापारी आमजन के घर में खुशहाली रहे को लेकर मैं सदैव प्रयासरत रहता हूं वचनबद्ध भी रहता हूं और उसी को लेकर कार्य भी करता हूं आज मैंने मेरे विधायक कोष से चामुंडेरी मेड़तियान विद्यालय की चार दीवाली का लोकार्पण के साथ मनरेगा खेल मैदान का भी लोकार्पण किया बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि चार दिवारी विद्यालय की बनने से विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाएं बच्चे सुरक्षित महसूस करेंगे वही खेल मैदान में विद्यार्थी अपनी खेल प्रतिभा को बेहतर बनाने के लिए उनको कई भटकना नहीं पड़ेगा उनको अपनी ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभा का अभ्यास करने का अवसर मिलेगा
इस दौरान प्रधान पानरी देवी उप प्रधान महावीर सिंह चौहान जिला परिषद सदस्य नेनु देवी पंचायत समिति सदस्य राखी कुमारी सरपंच अमृति देवी ग्राम विकास अधिकारी मूलाराम जाखड़ उप सरपंच मोहन कुँवर पोनी देवासी मोडाराम दिनेश वैष्णव प्रकाश मालवीय भंवरी देवी पारस कुमार हितेश कुमार कमल कंवर सुरेंद्र सिंह लेहरी देवी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि समाज सेवक बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
धनी के पूर्व सरपंच महिपाल सिंह चौहान जो बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के कट्टर समर्थक है परंतु वह इस कार्यक्रम के दौरान आज निजी कार्य से उदयपुर होने के चलते इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए परंतु उन्होंने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की हमेशा दुर्गामी में प्रयास रहे हैं कि बालिकाओं को बेहतर शिक्षा मिले बालिका बालक सुरक्षित महसूस करें उसी के तहत उन्होंने चामुंडेरी मेड़तियान के विद्यालय की चार दिवारी का विधायक कोश से निर्माण करवाकर आमजन में शिक्षा की गुणवत्ता सुरक्षा का संदेश दिया साथी बच्चों की खेल प्रतिभा ना दबे को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने धनी पंचायत क्षेत्र में मनरेगा के तहत खेल मैदान को बनवाकर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने का मौका दिया धनी पूर्व सरपंच ने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को कोटि-कोटि धनी क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया
वीडियो