PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली जिले के बाली विधानसभा के जवाई नदी से जुड़े चामुंडेरी बेड़ा सहित विभिन्न गांवो में मौसम की पहली अच्छी बारिश होने पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने क्षेत्र वासियों को बधाई दी है बधाई के साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा लगातार दो दिन की तेज बारिश की चेतावनी दी थी जिसमें आज के लिए सामान्य बारिश बताई थी फिर भी अच्छी बारिश हुई है कल रविवार के लिए मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है सभी से अपील है कि अगर मानसून सक्रिय रहकर तेज बारिश होती है तो बेवजह बगैर कार्य घरों से ना निकले व बहते जल में न उतरे व ना किसी को उतरने को उकसाए वही बहते जल में वाहन भी नहीं उतारे आवश्यक कार्य होने पर निकटवर्ती पुलिस थाने पंचायत पटवारी ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य सरकारी संस्थानों में सहयोग मांगे या क्षेत्र के रेस्क्यू टीम समाज सेवक टीम का भी सहयोग मांगे आवश्यकता पड़ने पर आप मुझे विधायक के नाते आपका भाई पुष्पेंद्र सिंह राणावत को सदैव किसी भी वक्त आप फोन कर आपकी समस्या मुझे बता सकते हैं मैं आपकी समस्या का समाधान या सहयोग करने का हर संभव प्रयास करूंगा
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने विद्यार्थियों के लिए बारिश के मौसम में सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए हैं बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों के संस्थापकों से अपील की है कि बारिश के मौसम में विद्यार्थी स्कूल आते हैं इस दौरान क्षेत्र में जल भराव व तेज जल बहाव जैसी जानकारी मिलते ही बच्चों की छुट्टी ना कर विद्यार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तेज पानी से बच्चों को सुरक्षित घर भेजने में आप स्थानीय पुलिस प्रशासन नगर पालिका या पंचायत प्रशासन पटवारी के अलावा उपखंड या जिला स्तर से सहयोग मांग कर बच्चों को विभिन्न साधनों के मार्फत पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित होने पर ही बच्चों की छुट्टी करें आवश्यकता पड़ने पर शिक्षण संस्थाएं मुझे अवगत करवा कर सहयोग ले सकते हैं
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश की चेतावनी के बाद आमजन किसान को अपील करते हुए कहा कि तेज हवा आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट के दौरान आप पेड़ पौधे साइन बोर्ड इलेक्ट्रिक पोल या जर्जर इमारत के नीचे खड़े न रहकर खेत के पास या कुएं के पास कोई पहाड़ी जैसी चट्टान या सुरक्षित स्थान के पास खड़े रहे या गांव में या शहर में हो तो सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे