PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली सांसद पी.पी. चौधरी व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की मांग पर बाली विधानसभा क्षेत्र के करीबन 35 सड़कों की स्वीकृति के चलते करोड़ों रुपए कि स्वीकृति जारी हुई है यह सडके लंबे समय से टूटी पड़ी थी अब यह सडके बेहतर तरीके से वह गुणवत्ता पूर्वक बनने के साथ स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को आसानी होगी
बाली विधानसभा क्षेत्र में यह सड़के हुई स्वीकृत-
बाली उपखण्ड के मिरगेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान ने बताया कि पाली सांसद पीपी चौधरी, ओर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से -खिमेल धनी खुडाला सड़क के लिए 90 लाख, फालना सुमेरपुर के लिए 160 लाख, फालना बेडल पैरवा के लिए 50 लाख,बाली दांतीवाड़ा पांचलवाड़ा के लिए 125 लाख,शिवतलाव डुंगरली के लिए 90 लाख,भीमाणा सेइ बांध के लिए 160 लाख,दाँनवरली भीमाणा के लिए 225 लाख,करनवा सोनावा बांध के लिए 30 लाख,सेंडला से वीरमपुरा के लिए 30 लाख,बाली सेसलि के लिए 30 लाख,मुंडारा से लाताडा के लिए 60 लाख, सम्पर्क जूना बेडा के लिए 51 लाख,सम्पर्क सेरवा के लिय 51 लाख,खिमेल धनी खुडाला के लिए 90 लाख,सेवाड़ी गौशाला मंदिर के लिए 25 लाख,सादडी रणकपुर के लिए 45 लाख,सादड़ी परशुराम महादेव के लिए 45 लाख,जेतपुरा खोड़ नाडोल के लिए 50 लाख,सम्पर्क रेस्ट हाउस देसुरी के लिए 41 लाख,सम्पर्क आना गुड़ा पाटियान के लिए 33 लाख,सम्पर्क गुड़ा पाटिया के लिए 60 लाख,गिराली धानदा सड़क के लिए 90 लाख,सम्पर्क गुडा मांगलियान के लिए 32 लाख,मांडी गढ़ से गुड़ा जाटान के लिए 35 लाख,सम्पर्क गुप्तेश्वर महादेव के लिए 25 लाख,सम्पर्क गुडा भोप सिंह के लिए 85 लाख, सम्पर्क बडौद उन्द्रथल के लिए 30 लाख, आना घाणेराव के लिए 195 लाख,माडपुरा डालयना सड़क के लिए 15 लाख,नारलाई ढेलदी सड़क के लिए 85 लाख,आना करनवा के लिए 185 लाख,सम्पर्क सोभावास के लिए 40 लाख सम्पर्क डायलाना केसुली नीपल के लिए 80 लाख,सम्पर्क ढालोप उन्द्रथल के लिए 75 लाख की स्वीकृति जारी हुई।
वही फालना से सुमेरपुर तक 24 किलोमीटर को एमडीआर में अपग्रेड किया गया।
बाली विधानसभा क्षेत्र में 35 से अधिक सड़कों की बढ़ी सड़कों की स्वीकृति के चलते लोगों ने पाली सांसद पीपी चौधरी व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का जताया आभार