PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
बाली विधानसभा: भजनलाल सरकार के 2 साल बेमिसाल, विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत के प्रयासों से 110 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुए
बाली (पाली)। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर बाली विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। क्षेत्रीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के अथक प्रयासों और सक्रिय विजन के चलते बाली क्षेत्र को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पेयजल के क्षेत्र में कई बड़ी सौगातें मिली हैं। पिछले 24 महीनों में बाली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य तेजी से हुए है हा यह भी है कि जैसे जैसे विकास बढ़ता है साथ मे समस्याएं भी बढ़ती है फिर भी विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत समस्याएं खत्म कैसे हो को लेकर विकास कार्य गुणवत्तापूर्वक हो और भस्टाचार पर जीरो ट्रेंरट नीति से लगाम लगे के पक्षधर सदैव से बने हुए है।
चिकित्सा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि: जिला अस्पताल की सौगात
बाली विधानसभा के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि बाली को जिला चिकित्सालय का दर्जा मिलना रहा है। इससे क्षेत्र के लाखों लोगों को अब इलाज के लिए पाली या जोधपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्रों का जाल बिछाया गया है, जिससे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी त्वरित उपचार मिल सके।
आदिवासी कल्याण और शिक्षा पर विशेष ध्यान
विधायक राणावत की विशेष पहल पर क्षेत्र के आदिवासी ओर ओबीसी छात्र-छात्राओं के लिए आदिवासी छात्रावासों स्वीकृतियां और विस्तार किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी दर्जनों सरकारी स्कूलों के भवनों का नवीनीकरण और सुविधाओं में इजाफा किया गया है, ताकि सुदूर वनांचल क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
सड़क और बुनियादी ढांचा: ₹110 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट
भजनलाल सरकार के दो साल के दौरान बाली में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा बाली क्षेत्र को 110 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी गई है।
इसमें: सड़क जाल: दर्जनों ग्रामीण और मुख्य सड़कों का डामरीकरण और चौड़ीकरण।
पेयजल: जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के कार्यों में तेजी।
बिजली: ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए नए जीएसएस (GSS) और ट्रांसफार्मर की व्यवस्था।
मनरेगा और रोजगार
मनरेगा के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में बाली विधानसभा अग्रणी रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए तालाबाों का सौंदर्यीकरण और सामुदायिक भवनों का निर्माण विधायक के प्रयासों से संभव हो पाया है।
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का कथन-
विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पाली सिरोही ऑनलाइन को बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार ‘अंत्योदय’ के मंत्र पर काम कर रही है। बाली की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे विकास के रूप में लौटाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। जिला चिकित्सालय और सड़कों का सुदृढ़ीकरण तो सिर्फ शुरुआत है, अभी कई बड़े प्रोजेक्ट पस्तावित हैं।
बीजेपी समर्थक सरपंचों समिति सदस्यों जिलापरिषद सदस्यों मंडल अध्यक्षो ने कहा कि बाली विधानसभा में हुए इन कार्यों से स्पष्ट है कि भजनलाल सरकार के ये दो वर्ष विकास की दृष्टि से बाली विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्धि भारी रही हैं। विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में क्षेत्र लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

विधायक राणावत के प्रयासों को लेकर बाली बीजेपी मंडल अध्यक्ष राव मनोहर सिंह, फालना अध्यक्ष देवेंद्र सिद्धावत रमेश शाह, भरत चौधरीं बाली, मिरगेश्वर सरपंच छैल सिंह चौहान, दुदनी करण देवासी, भटुण्ड मालाराम देवासी, काकराडी राजाराम गरासिया, बेरडी भगवती लाल,लुंदारा जवाराराम मीना, लालपुरा कपूराराम मीना, भन्दर कपूराराम मेघवाल,नाना रंजीत सिंह गोहिल नाना, अपला भीमाणा नेकाराम गरासिया, बेडा जयंती लाल, गोरधन कुमावत, महावीर सिंह चौहान उप प्रधान, नाहर सिंह लुंदारा, कुमतिया कुसाराम गरासिया, करण सिंह चौहान, कुंडाल पिंटु गरासिया, मोहन लाल देवसी पादरला,नाना मंडल अध्यक्ष मुकेश बोहरा,सवाराम देवासी सेवाड़ी, एडवोकेट श्रवण सिंह पाडरला, बेडा मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह वरावल, कोट बालियान साकला राम देवासी, शक्ति सिंह चौहान, चामुंडेरी पुर सरपँच डॉ महावीर सिंह रानावतं, बंसी लाल मेवाडा, मौहन लाल धनेरा, सेरु सिंह, रमेश माली, हरि सिंह पवक्ता, दलपत सिंह चौहान, कल्पेश सिंह, मौहन सिंह मेफावत, कान सिंह वेलार,संभु सिंह, शिवनाथ सिंह,कैलाश कुमावत, झनक सिंह राठौड़, रंजीत सिंह, ठण्डीबेरी केसाराम, श्रवण देवासी, मुकेश गरासिया ककराड़ी, संग्राम सिंह वेलार, अंकित सिंह वेलार, सहित बीजेपी नेताओं ग्रामीणों ने बधाई दी।

