PALI SIROHI ONLINE
बाली। वक्फ बोर्ड हटाओ सविधान संशोधन को लेकर श्री वैष्णोदेवी यात्रा शुभारंभ
श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली द्वारा आयोजित 13 वी यात्रा का अमृत परमार निवास स्थान बाली से शुभारंभ हुआ। आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की 35 गांवो के 76 सदस्य इस यात्रा में भाग ले रहे है। इस यात्रा का अबकी बार का संकल्प वक्फ बोर्ड हटाओ सविधान संशोधन का प्रमुख है। यात्रा निरंतर 13 वर्षो से संचालित है।
अभी तक 1200 माता दी सदस्य भाग ले चुके है। उक्त यात्रा पांच दिवसीय है।जो 15 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर को समापन होगी ।
यात्रा का शुभारम्भ माता दी आरती एवम श्री चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में आरती के साथ हुआ। आरती के बाद शोभा यात्रा के साथ जैन मंदिर का दर्शन एवम जैन पेढ़ी में मुनीम इंदर मल जैन द्वारा आयोजक नरेन्द्र परमार का स्वागत किया गया।
जैन साध्वी मा सा पूजनीय संयम शीला श्री जी मा सा ने प्रवचन करते हुए मांगलिक सुनाकर आशीर्वाद प्रदान किया। यात्रा शुभारंभ में डी वाई एस पी राजेश यादव,पूर्व विधायक अमृत परमार, महावीर सिंह देवड़ा, विहिप जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चुन्नीलाल चौधरी , रमेश कितावत , रमेश भंडारी एवम समस्त यात्री बंधु उपस्थित रहे।