PALI SIROHI ONLINE
बाली नगर वैष्णव समाज की मीटिंग हुई जिसमें हाल ही में आयोजित हुए सामूहिक विवाह के मुख्य भामाशाह राजेन्द्र वैष्णव दुबई का जिन्होंने बाली का नाम रोशन किया उनका सभी ने सम्मान किया व आगामी बाली वैष्णव समाज की योजनाओं के बारे में चर्चा की गई इस दौरान जीवनदास वैष्णव ,रणछोड़ दास ,दिनेश वैष्णव शारीरिक शिक्षक,ललित वैष्णव गैलेक्सी संस्थान, जयंतीलाल वैष्णव कंप्यूटर सेंटर, राजेश वैष्णव,जगदीश वैष्णव , ओमप्रकाश ,प्रमोद ,पीताम्बर ,दिलीप व अन्य लोग मौजूद रहे।