PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अगरवाल
बाली। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति बाली की मासिक बैठक का आयोजन अध्यक्ष श्री मोहम्मद अयूब जई की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे आगामी एक अक्टूबर 2024 को अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रवि त्रिवेदी फालना के सानिध्य मे एक संगीतमय कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाली मे शाम को 6:00 बजे आयोजित किया जाएगा व इस कार्यक्रम में जो वरिष्ठ नागरिक 80 वर्ष व इसके उपर के है,उनका सम्मान समारोह आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।साथ ही कोषाध्यक्ष भंवर लाल विश्वकर्मा ने शिक्षक दिवस समारोह मे हुए खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया।बैठक को उपाध्यक्ष लखमा राम परमार व हीरालाल मालवीय ने भी संबोधित किया।लखमा राम ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह मे सभी मेहमानो व वरिष्ठतम नागरिको को मोमेंटो देने की पेशकश की व अगले माह मे वरिष्ठ नागरिको के सामूहिक भ्रमण का प्रस्ताव रखा,जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया।बैठक के अंत मे अध्यक्ष मोहम्मद अयूब जई ने सभी का स्वागत किया। तथा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह की योजना पर प्रकाश डाला तथा सभी को तैयारी हेतु जिम्मेदारी सौपी।
अंत मे सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक सम्मान समारोह के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी।बैठक मे सहयोग प्रदान करने की घोषणा करने वाले वाले भामाशाह स्वर्गीय उमा राम हम्बल उनके सुपुत्र हिम्मतमल व बाबूलाल किसान सर्विस सेंटर बाली साथ बाबूलाल चौधरी रामदेव डेरी बाली तथा लकमाराम परमार बोया का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया गयाबैठक मे सचिव मूल सिंह राजपुरोहित, मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सोनीगरा,नारायण लाल मारू,भंवर लाल मारू,शैतान पुरी,खीमा राम, हाजी रमजान अली,बद्री प्रसाद, मिश्री मल, छगन पुरी,आजाद खान सम्मा,भीका राम, देवी सिंह राव, रफीक खान, थान सिंह, अर्जुन सिंह सोलंकी,सूरजमल, उदय सिंह, जफरुल्ला खान,भरत बंशल व मदन मारू वह सैकड़ो वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।